दुर्ग। असल बात न्यूज़।। अक्ती तिहार अक्षय तृतीया का पर्व दुर्ग जिले में भी अत्यंत धूमधाम से परंपरागत तरीके से मनाया गया। अक्ती तिहार के सा...
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
अक्ती तिहार अक्षय तृतीया का पर्व दुर्ग जिले में भी अत्यंत धूमधाम से परंपरागत तरीके से मनाया गया। अक्ती तिहार के साथ ही यहां माटी पूजन अभियान की शुरूआत हुई । ग्राम पुरई में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उपस्थित ग्रामीणों किसानों को भुइयां के रक्षा की शपथ दिलाई।इस पर्व के शुभ अवसर पर गृह मंत्री श्री साहू ने और आज है देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने अन्य की भी पूजा की। जिसे लेकर खेत में बीजारोपण किया जाएगा। उन्होंने वही खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ है। इस दिन जिस काम की शुरूआत होती है उसमें निश्चित रूप से सफलता मिलती है। छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और हम यहां सबसे अधिक खेती किसानी की समृद्धि की कामना करते हैं।, राज्य में हमें मैं पौष्टिकता को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में गौठान समितियाँ, स्व-सहायता समूहों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। इस अवसर पर कृषकों, गौठान समितियों एवं स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को विभिन्न खाद्यान - दलहन, तिलहन, सब्जी, चारा आदि फसलों के बीज एवं पौध सामग्री, प्रचलित लघु कृषि यंत्रों तथा औजारों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक संगोष्ठियों का आयोजन भी किया गया जिसमें कृषकों की तकनीकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया पर्व) कृषि का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन से किसान आगामी फसलों हेतु कार्ययोजना बनाते हैं। वे अपने खेतों में जाकर आगामी फसल के लिए संग्रहित बीजों की पूजा अर्चना करते हैं और कुछ मात्रा में इन्हें उगाकर बीजों की अंकुरण क्षमता का परीक्षण भी करते हैं। अक्ती तिहार के अवसर पर किसान आगामी फसल अच्छी होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की जाती है। संपूर्ण आयोजन से कृषकों, ग्रामीणों को जोड़ने में संभागायुक्त महादेव कमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे
अक्ति तिहार के अवसर पर नगर पंचायत पाटन क्षेत्र के अटारी गौठान में अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के व्दारा क्षेत्र की किसानों व आम नागरिको की समृद्धि के लिए माटी पूजन किया गया। उन्होंने भूईया की रक्षा, माटी संरक्षण की सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई। अक्ति तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के संदेश का भी उन्होंने वाचन किया । इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त पार्षदों सहित नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता