भिलाई। असल बात न्यूज़।। किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 में स्वामी स्वरू...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के छात्रों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस महाविद्यालय के छात्रों का हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की टीम में सिलेक्शन किया गया था जिस की ओर से खेलते हुए उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की टीम में प्रतिनिधित्व करने हेतु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के 2 छात्रों ( निषेध गजभिये एवम तरुण यादव )का चयन किया गया था । जिसमें तरुण यादव ने क्वाटर फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 51रन बनाये एवम कीपिंग करते हुए 3 कैच एवम1 स्टम्पिंग करते हुए मेन ऑफ द मैच बने। तरुण, पूरे प्रतियोगिता में दुर्ग विश्वविद्यालय की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे एवम उसके द्वारा विकेट कीपिंग में भी पूरे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा12 कैच एवम 4 स्टम्पिंग करने के कारण आयोजन समिति के द्वारा सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि दुर्ग की टीम लगातार दूसरी बार क्वाटर फाइनल जीतकर लीग में प्रवेश किया एवम उप विजेता बनने का गौरव प्राप्त करते हुए कानपुर यू पी में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में खेलने हेतु पात्रता हासिल किया है । प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर दोनों ही छात्र को गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन श्री आई पी मिश्र, महाविद्यालय के सी ओ ओ डॉ दीपक शर्मा , शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय के सी ओ ओ डॉ मोनिषा शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एम एम तिवारी एवम समस्त स्टाफ ने बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।