छत्तीसगढ़।। असल बात न्यूज़।। शासकीय कर्मचारियों का 5 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक मई से लागू होगा शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिश...
छत्तीसगढ़।।
असल बात न्यूज़।।
शासकीय कर्मचारियों का 5 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक मई से लागू होगा
शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक मई से मिलना शुरू होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर इस महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है।उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्विीट कर दी है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।
रायपुर जिले में तीन और दुर्ग जिले में दो के गुणा से कोरोना के संक्रमण का फैलाव रुका नहीं
राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण का फैलाव धीरे-धीरे बढ़ना थम नहीं रहा है। रायपुर जिले में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 13 और दुर्ग जिले में 8 हो गई है। कोरोना की चौथी लहर के आगमन की आशंका से लोगों में चिंताएं बढ़ गई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में इसके संक्रमण के फैलाव को देखते हुए फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। यहां राजनांदगांव, कोरिया, जसपुर, बिलासपुर कोरबा महासमुंद जैसे जिलों में भी पिछले दिनों कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं।
प्रशिक्षु चिकित्सक के द्वारा आत्महत्या
राजनांदगांव जिले में डॉक्टरी की इंटरनशिप कर रहे एक युवा ने तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक के कमरे से पुलिस को एक डायरी मिली है। वह राजस्थान का निवासी बताया जाता है तथा यहां डॉक्टरी की इंटर्नशिप कर रहा था। इस घटना से राजनांदगांव शहर में शोक की लहर है। उसी युवक की 10 दिनों के बाद यह इंटर्नशिप कंप्लीट हो जाती। वह स्थानीय रानी सागर में कूद गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उसके शव को बाहर निकाल लिया है।
सांसद विजय बघेल ने देवेंद्र के परिजनों को सहायता राशि दी
सांसद विजय बघेल ने पाटन क्षेत्र में करंट लगने से मृत देवेंद्र कुमार मारकंडेय के परिजनों को ₹20 हजार की सहायता राशि देकर मदद की है।सांसद विजय बघेल स्वर्गीय देवेंद्र मारकंडे को दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को ढांढस बांधते हुए हर सुख और दुख की घड़ी में उनका साथ देने की बात कही। उन्होंने मृतक के दिव्यांग सुपुत्र को स्वचालित ट्राईसाईकिल दिलाने का आश्वासन दिया तथा मृतक की विधवा और पिता को 10 -10 हजार रुपए का सहयोग राशि प्रदान किया।सांसद श्री बघेल ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है।
सैनिक नर्सिंग सेवा कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित
सैनिक नर्सिंग सेवा के चार वर्षीय कोर्स के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए केवल महिला उम्मीदवारों के द्वारा ही आवेदन किया सकता है। उम्मीदवारों को neet-ug की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके ऑनलाइन आवेदनों के पंजीकरण के लिए वेबसाइट 11 मई से 31 मई तक खुली रहेगी।
पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया
Union Minister for Social Justice & Empowerment Dr. Virendra Kumar to lay the foundation stone of the Composite Regional Centre (CRC) at Rajnandgaon
Union Minister for Social Justice & Empowerment Dr. Virendra Kumar will virtually lay the foundation stone of the new building of Composite Regional Centre (CRC) for Skill Development, Rehabilitation and Empowerment of Persons with Disabilities at Rajnandgaon in Chhattisgarh tomorrow.
Union Minister of State for Social Justice & Empowerment Km. Pratima Bhoumik, Smt. Anila Bhediya, Minister for Women and Child Development and Social Welfare, Government of Chhattsigarh, Shri Santosh Pandey, Member of Parliament, Rajnandgaon Constituency, Chhattisgarh, Ms. Anjali Bhawra, Secretary, DEPWD, MSJ&E, GOI, Dr. Raman Singh, Member of the Legislative Assembly, Rajnandgaon & former Chief Minister of Chhattisgarh, Shri B.V.Ram Kumar, Director (Offg.) NIEPID, Secunderabad and Shri Kumar Raju, Director CRC, Rajnandgaon will be present on the occasion.
Aids and appliances, teaching Learning Material Kits will also be distributed to 500 eligible beneficiaries at a total cost of Rs.33,28,681 during the function.
The Composite Regional Centre (CRC) for Skill Development, Rehabilitation and Empowerment of Persons with Disabilities Rajnandgaon was established by the Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment, Govt. of India at Rajnandgaon in June, 2016. Since then, CRC is functioning in a temporary premise with 15 rooms allotted by District Administration for providing the clinical services, administration & store.
The Institute has been allocated 5 acres of land by the Government of Chhattisgarh for construction of permanent building at Thakurtolla, Rajnandgaon.
With an estimated cost of Rs.24.28 Crores the proposed new building will have a plinth area of 4,105.22 sq. mtrs for various services including assessment, therapeutic services, psychology, special education, cross-disability early intervention centre, skill training, long term and short training programmes, administration, conference hall, Respite care, Guest rooms, etc.
The building will also have the provision for sub-station, fire-fighting system, fire-alarm system, Lifts, Street Lighting, DG Sets, CCTV System, UPS, EPABX System, LAN networking accessories and STP.
Sachin Gupta leads a clean sweep in recurve
Archers and shooters dominated a day of enthralling and high stakes competition at the the Khelo India University Games 2021 today. Thundershowers halted action on the athletics later in the day.
Much before the downpour though, there was a clean sweep of gold — the morning dominated by Sachin Gupta's archery. The 23-year-old lit up the competition, grabbing three golds in three finals in the recurve archery — the most dominant display by any archer at the games. Gupta, a student at Kurukshetra University kicked off his personal flurry in the men's singles, beating Yashdeep Bhoge in a close match 6-4. An hour later, one gold became two, Gupta teaming up with Kirti to win the mixed recurve. By the end of the day, he had added the Men's team recurve gold to his tally.