रायपुर। असल बात न्यूज़।। राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी यहां लूट का मामला सामने आया है। बताया जाता है...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी यहां लूट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि शातिर बदमाशो नेआंख
में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया ।
गुढि़यारी थाना
पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आस-पास
लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की जा रही। बीएसयूपी कालोनी निवासी
चेतन नेताम ने गुढि़यारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी अविनाश
इस्पात उरला में प्राइवेट नौकरी करता है। चेतन साम मई को शाम तकरीबन छह बजे
बजरंग चौक विकास नगर केनरा बैंक के सामने एक दो पहिया वाहन में आए तीन
युवक बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में मोबाइल फोन, मार्कशीट और बैंक के
कागजात लेकर भाग गए। चेतन कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा
रायपुर गया था।
कुरियर करके वापस कंपनी जा रहा था कि विकास नगर बजरंग चौक
गुढ़ियारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप ठेला में गुपचुप खाया। इसके बाद
पब्लिक चेयर में बैठा था। भारत माता चौक तरफ से एक एक्टिवा में दो लड़के आए
और एक मोटरसाइकिल में अन्य लड़के थे। पास में आया और आंख में मिर्ची पाउडर
डालकर बैग छीन कर फरार हो गए।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता