नारायणपुर । असल बात न्यूज़।। नारायणपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतराई, शिक्षण सत्र 2022-...
नारायणपुर ।
असल बात न्यूज़।।
नारायणपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतराई, शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए संविदा शिक्षक विज्ञान के रिक्त एक पद पर अस्थाई नियुक्ति के लिए आगामी 11 मई को वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया गया है।
यह interview 11 मई, दिन-बुधवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से कार्यालय जिला पंचायत, जिला नारायणपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । स्पीड पोस्ट रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।