Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 1

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा के लिए सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के दूसरे चरण में उम्मीदवारों का पहली बार आधार आधारित प्रमाणीकरण

    09 और 10 मई को आयोजित परीक्षा में लेवल 6 सीबीटी 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 परीक्षा केंद्र   *लेवल 4 सीबीटी 17 राज्यों के 56 शहरों क...

Also Read

 

 09 और 10 मई को आयोजित परीक्षा में लेवल 6 सीबीटी 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 परीक्षा केंद्र  

*लेवल 4 सीबीटी 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केंद्रों में आयोजित किया गया 

*1,80,882 अनुसूचित उम्मीदवारों में से कुल 1,28,708 उम्मीदवार उपस्थित


बिलासपुर/रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

                          भारतीय रेलवे ने स्तर 6 (7124 पद) और स्तर 4 (161 पदों) के लिए  सीईएन 01/2019 गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया  । निर्धारित कुल उम्मीदवार 1,80,882 थे, जिनमें से 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी के लिए उपस्थित हुए । पहली बार, उम्मीदवारों के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण किया गया  । दूसरे चरण की सीबीटी तीन पालियों में आयोजित की गई थी, यानी 09 मई को स्तर 6 के लिए दो पाली और 10 मई को स्तर 4 के लिए एक पाली आयोजित की गई  ।

                   लेवल 6 सीबीटी 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 केंद्रों में आयोजित किया गया था ।                  लेवल 4 सीबीटी 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केंद्रों में आयोजित किया गया था । उम्मीदवारों की आवाजाही की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई गईं ।

                   इसी कड़ी में रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के द्वारा रायपुर में दिनांक 09 मई, 2022 को प्रथम एवं दूसरी पारी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन किया गया एवं दिनांक 10 मई, 2022 को प्रथम पारी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजित की गई थी।  दोनों दिन 4721 उम्मीदवार सीबीटी के लिए उपस्थित हुए।