धमतरी । असल बात न्यूज़।। निगम क्षेत्र में ऐसे नजूल पट्टाधारी, जिनके द्वारा बकाया भू भाटक की राशि जमा नहीं की जा रही है, उनके विरूद्ध वसूली...
धमतरी ।
असल बात न्यूज़।।
निगम क्षेत्र में ऐसे नजूल पट्टाधारी, जिनके द्वारा बकाया भू भाटक की राशि जमा नहीं की जा रही है, उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
यहां के तहसीलदार नजूल जांच ने बताया कि भू भाटक की राशि जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध धारित भूखंड की जरूरत नहीं होना मानते हुए भूखंड को नजूल घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी और धारित भूखंड का अतिक्रमणकर्ता मानते हुए बेदखल करने की कार्यवाही की जाएगी।