इंदौर । सोमवती अमावस्या पर इंदौर सहित प्रदेश की अधिकांश मंडियों में अवकाश रहा लेकिन मंडी के बहार सीमित रूप से प्राइवेट में कामकाज हुए। म...
इंदौर । सोमवती अमावस्या पर इंदौर सहित प्रदेश की अधिकांश मंडियों में अवकाश रहा लेकिन मंडी के बहार सीमित रूप से प्राइवेट में कामकाज हुए। मसूर की आवक बेहद कमजोर है जबकि मिलों की छुटपुट मांग रहने से भाव मजबूत बोले गए। प्राइवेट कारोबार में मसूर 6650 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। शनिवार के मुकाबले मसूर में करीब 50 रुपये की मजबूती तो है लेकिन अमावस्या के कारण कमजोर आवक को इसकी वजह माना जा रहा है। दूसरी ओर बीता सप्ताह चने में गिरावट वाला रहा। मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक के बाजारों में चने के भाव नरम पड़े। दरअसल लग्नसरा का सीजन निकल चुका है। बेसन में मांग कमजोर है।
आगे अच्छे मानसून की उम्मीद भी बनी हुई है। इस बीच स्टाकिस्टों के पास चने का भरपूर भरावा है। बाजार को अंदेशा है कि बारिश के पहले स्टाक निकालने की जद्दोजहद दिखेगी। इससे भी मिलों की लेवाली काफी कमजोर है। इस सब के प्रभाव से भाव में मंदी का वातावरण बना हुआ है। दिल्ली में भी राजस्थान और एमपी लाइन के चने के दाम 50 से 75 रुपये तक नरम पड़ गए हैं। इस साल चने का उत्पादन अच्छा होने के साथ ही पुराना स्टाक भी स्टाकिस्टों के पास भरपूर रहने से वो मुनाफावसूली की बिकवाली में जुट गए हैं जिससे मंदी को सपोर्ट मिला रहा है।
आगे चने का भविष्य नाफेड की खरीदी बिक्री पर निर्णय करेगा। नाफेड के पास पुराना चना भी भरपूर है। सरकार महंगाई के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है। चना अगर महंगा होता है तो उसके पीछे दलहन का पूरा बाजार चल देगा। लिहाजा आगे चने में तेजी नहीं दिख रही। चना सीमित दायरे में ही कामकाज करता दिखेगा। सोमवार को इंदौर मंडी में चने में भी सीमित मांग रहने से भाव में स्थिरता रही। चना कांटा 4675-4700 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। मीडियम क्वालिटी की नई मूंग की आवक जोरदार होने से ऊंचे दामों पर ग्राहकी कम है जिससे मूंग के बढ़ते दामों में पुन: रुकावट आई है।
मूंग पुरानी मीडियम क्वालिटी की तो 5300 से 5350 तक बिक गई। दरअसल सरकारी योजना में विद्यार्थियों को मूंग वितरण के कारण भी दामों में गिरावट हो रही है। गर्मी की नई मूंग बेस्ट 6000-6200 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। उड़द में कामकाज सामान्य रहा लेकिन उड़द मोगर में उपभोक्ता पूछपरख बेहद कमजोर रहने और मिलों के पास भरपूर स्टाक होने के कारण उनकी मुनाफावसूली की बिकवाली देखने को मिली है। सोमवार को इंदौर उड़द मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट गई। मंगलवार को मंडी खुलने पर उड़द में भी नरमी देखने की उम्मीद की जा रही है। तुवर में फिलहाल ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।
दलहन के दाम
चना कांटा 4675-4700 नया विशाल 4500-4600 मसूर 6650 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6100-6300 कर्नाटक नई 6400-6500 निमाड़ी तुवर 5500-5800 मूंग बेस्ट 6000-6200 एवरेज 5500- 5800 उड़द बोल्ड 7000 मीडियम 5500-6200 हलकी 2500- 4500 सरसों निमाड़ी 6300-6400 रायडा 6000-6200 रुपये।
दालों के दाम
चना दाल 5700-5800 मीडियम 5900- 6000 बेस्ट 6100-6200 मसूर दाल 8000-8100 बेस्ट 8200-8300 मूंग दाल 7800-7900 बेस्ट 8000-8100 मूंग मोगर 8600-8700 बेस्ट 8800-8900 तुवर दाल 7700-7800 मीडियम 7900- 8000 बेस्ट 8100-8300 नई दाल 8600- 9300 व्हाइटरोज दाल नई 9600 उड़द दाल 8200-8300 बेस्ट 8400-8500 उड़द मोगर 8900-9100 बेस्ट 9200-9300 रुपये क्विंटल।