*कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी *अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से हो रहा था कामकाज का संचालन रायपुर । अस...
*कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी
*अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से हो रहा था कामकाज का संचालन
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
कृषि उपज मंडियों में भारत साधक अधिकारियों का काम अब भार साधक समितियां करेंगी। राज्य शासन के द्वारा प्रदेश की सभी मंडियों में इन समितियों की नियुक्तियां कर दी गई है। ये समितियां, बीज रसायनिक खाद इत्यादि चीजें किसानों को उपलब्ध कराने के साथ मंडियों के ढेर सारे कामों को निपटाएंगी ।
छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।