टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून यानी आज मंगेतर जया भारद्वाज के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. जेपी पैल...
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून यानी आज मंगेतर जया भारद्वाज के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं.
31 मई को हुई मेहंदी की रस्म और संगीत के कार्यक्रम
मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन किया गया. बुधवार दस बजे हल्दी रस्म और रात नौ बजे विवाह समारोह शुरू होगा.
दीपक चाहर की शादी में शामिल होंगे बेहद खास मेहमान
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी समारोह में परिवार के लोग तथा अन्य करीबी मित्र भी शामिल होंगे. चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम भी किया गया है. खाने में आगरा की स्पेशल चाट के अलावा हाथरस की रबड़ी आदि भी होगी.
दीपक चाहर की शादी का कार्ड हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
मालूम हो आईपीएल 2022 के मुकाबले जब खेले जा रहे थे, उस समय दीपक चाहर की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वायरल कार्ड में शादी का डेट 1 जून 2022 लिखा हुआ था. तभी से दीपक और जया की शादी की खबरें मीडिया में चलने लगी थीं.
आईपीएल 2021 में लाइव मैच के दौरान गर्लफ्रेंड जया को किया था प्रपोज
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले यूएई में खेले गये थे. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान दीपक चाहर ने स्टैंड पर बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. बाद में दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने खुलासा किया था कि दीपक काफी समय से अपनी प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन आईपीएल 2021 के प्लेऑफ चरण के दौरान ऐसा करने की योजना बनाई थी. हालांकि, सीएसके कप्तान एमएस धोनी की सलाह पर, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान जया को प्रपोज किया.