Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विद्युत जामवाल ने की कंगना रनौत के एक्शन की तारीफ, एक्ट्रेस बोलीं- शुक्रिया बेस्ट एक्शन हीरो

   नई दिल्ली. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। कंगना अपनी हर फिल्म में कुछ अलग ट्राई करती हैं। ...

Also Read

 


 नई दिल्ली. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। कंगना अपनी हर फिल्म में कुछ अलग ट्राई करती हैं। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो लेकिन एक्ट्रेस के एक्शन सीन्स लोगों को काफी पसंद आए। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। एक्टर विद्युत जामवाल , जो खुद अपने एक्शन से लोगों को हैरान कर देते हैं। उन्हें कंगना के एक्शन सीन्स काफी पसंद आए और उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ भी की है।

विद्युत ने की कंगना के एक्शन की तारीफ

विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू में कंगना के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की। इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म धाकड़ में उनके एक्शन को धांसू कहा है। एक्टर ने कहा मुझे उनपर काफी प्राउड हुआ और उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

कंगना रनौत ने कहा शुक्रिया

कंगना रनौत ने विद्युत जामवाल का ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'देश के बेस्ट एक्शन हीरो को मेरे एक्शन अच्छे लगे। ये मेरे लिए एक अवॉर्ड जैसा है। थैंक्यू विद्युत।' इसके बाद कंगना ने लिखा फिल्म धाकड़ 1 जुलाई को जी5 पर देख सकते हैं। बता दें, कंगना की ये फिल्म मई में रिलीज हुई थी। इसमें उनके अलावा दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं।

दुनिया के टॉप मार्शियल आर्टिस्ट हैं विद्युत

पिछले दिनों विद्युत जामवाल ने खुद को दुनिया का टॉप मार्शियल आर्टिस्ट बताया था। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ और आदित्य रॉय कपूर की एक्शन फिल्मों की आप बात क रहे हैं। ये सभी लोग बहुत अच्छा एक्शन करते हैं लेकिन मैं दुनिया का टॉप मार्शियल आर्टिस्ट हूं। मैं सोते-जागते हर समय काम करता रहता हूं। इस वजह से मैं ऐसा हूं।