दंतेवाड़ा राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी सं...
दंतेवाड़ा राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी संगठन ने घटना का विरोध करते हुए बाजार बंद का आव्हान किया है।
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय सहित नगरपालिका किरंदुल, बचेली, गीदम सहित ग्रामीण क्षेत्र नकुलनार व्यापारी संघ द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया। जिसमें सभी व्यापारियों द्वारा समर्थन देकर अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का समर्थन दिया।
स्वफूर्त बंद हुई दुकाने
हिंदू मंच ने सबसे पहले जगदलपुर शहर को बंद रखने के लिए कहा था। जिसके बाद दंतेवाड़ा में भी हिंदू संगठन ने व्यापारियों से बाजार बंद करने की अपील की। उदयपुर की घटना के विरोध में दंतेवाड़ा में व्यापारियों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद रखी।