Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेलवे ट्रैक पर मानव रन ओवर एवं पशु रन ओवर की घटनाओं को रोकने जागरूकता अभियान

रायपुर । असल बात न्यूज़।।  ऊपर चित्र में आप रेल पटरियों और उसके किनारों पर बकरियों, गाय और दूसरे पशुओं को चरते हुए देख रहे हैं। आमतौर पर यह ...

Also Read


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 


ऊपर चित्र में आप रेल पटरियों और उसके किनारों पर बकरियों, गाय और दूसरे पशुओं को चरते हुए देख रहे हैं। आमतौर पर यह मामूली बात लगती है। लेकिन कई बार इसी वजह से बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इन पशुओं के रेल से टकरा जाने पर कई बार बड़ी जन क्षति तो नहीं होती, लेकिन उससे रेल यातायात को फिर सुचारू बनाने, पटरी पर लाने में  वक्त की काफी बर्बादी होती है। रायपुर रेल मंडल के द्वारा मवेशियों एवं आम लोगों के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने जागरूकता अभियान चलाया गया। यह उल्लेखनीय है कि रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक चलना, पालतू जानवरों को छोड़ना प्रतिबंधित है।

        रेलवे ट्रैक पर मानव रन ओवर एवं पशु रन ओवर की घटनाएं बढ़ने के कारण रायपुर मंडल में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले कई लोग रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक आ कर बैठते है, रेलवे ट्रैक पर चलते है जिससे वह गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे हादसों से न केवल उनकी अमूल्य जिंदगी चली जाती है साथ ही गाड़ियो का परिचालन भी प्रभावित होता है। रेल पटरी पार करना जानलेवा तथा कानूनन जुर्म है इसमें 06 माह की जेल और ₹1000 जुर्माना हो सकता है।

        मवेशियों के टकराने की बढ़ती घटनाएं न केवल ट्रेनों की समय की पाबंदी के साथ-साथ ट्रेनों एव उनमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को भी एक गंभीर खतरा है । इस जागरूकता अभियान में मवेशियों के मालिकों को भी इससे होने वाले नुकसानों और कानूनों की समझाइश दी जा रही है । पशुपालकों को पहले स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया जा रहा है और यदि वे इसका पालन नहीं करते हैं,  तो रेल प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।  पशु मालिक को 01 से 02 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना हो सकता है । इस प्रकार के मामले की पुनरावृति होने पर दोषी के खिलाफ अधिकाधिक अर्थदंड एवं कठोर कार्यवाही हो सकती है ।