Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कन्हैयालाल के परिवार से आज मिलेंगे CM गहलोत, यहां जानें हत्यारे रियाज की पूरी कुंडली

  टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर जा रहे हैं और पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात ...

Also Read

 


टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर जा रहे हैं और पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ गृह राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत और DGP भी मौजूद रहेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण चौतरफा आक्रोश है। गौरतलब है कि टेलर कन्हैया लाल को बीते कई दिनों से धमकियां दी जा रही थी और उसने पुलिस से इस बात की शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए कन्हैया लाल को ही जेल में डाल दिया था।

अब CM गहलोत बता रहे आतंकी घटना

हालांकि सर्वदलीय बैठक के बाद CM अशोक गहलोत ने कहा kf उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। वहीं आरोपी पकड़े गए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा उन्हें ऐसी सजा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने। पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे। इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा और सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नजर से ही देखना पड़ेगा।

NIA पाकिस्तानी एंगल से कर रही जांच

उदयपुर हत्याकांड में एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है। इस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी हत्या करने वाले एक शख्स और पाकिस्तान के एक इस्लामी संगठन के बीच संभावित तार जुड़े होने की आशंका जता रही है। राजस्थान के डीजीपी ML लाठर ने कहा गौस मोहम्मद के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी से तार जुड़े होने की संकेत मिले है और उसने 2014 में कराची का दौरा किया था।

परिवार से 20 साल से कटा है मोहम्मद रियाज

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि कन्हैया लाल की हत्या का एक आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी भीलवाड़ा जिले के आसींद का रहने वाला है, लेकिन वह 2001 में पिता मोहम्मद जब्बार लोहार की मौत के बाद से ही उदयपुर में आकर बस गया था और फिर अपने परिवार के संपर्क में नहीं रहा। मोहम्मद रियाज के कुल 9 भाई हैं और एक बहन है। 9 भाइयों में से 3 भाइयों की मौत हो चुकी है।

परिवार बोला, रियाज को मिले कठोर सजा

परिवार के सदस्यों का भी कहना है कि परिवार के सुख दुख में बीते 20 साल से शामिल नहीं हो रहा है। एक भाई की मौत पर भी वह नहीं आया था। आसींद में रहने वाले उसके भाई अब्दुल अय्यूब लोहार ने कहा कि 'रियाज 10वें नंबर का भाई है और रियाज की करतूत से हमारे परिवार की भीलवाड़ा में बदनामी हुई है। उसे कानून के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए। कन्हैया लाल की हत्या कर उसे राजस्थान का भाईचारा बिगाड़ा है।

जिला अस्पताल कबीरधाम के ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारी के सा...

आरक्षक की एनडीपीएस के प्रकरण में संलिप्तता,, निलंबित

अवतार मरकाम हत्याकांड के फरार आरोपी दीपक ठाकुर पर ईनाम घोषित...

अवैध नल कनेक्शन, नाली के ऊपर अतिक्रमण पर निगम करेगा कार्रवा...

मोदी झूठ बोल कर गये नक्सलवाद की पोषक तो भाजपा की नीतियां है ...

धान खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ उत्पादन से ज्यादा...

लोकमाता अहिल्यादेवी के जीवन चरित्र को आत्मसात करना होगा : श्...

दंतेवाड़ा में गूंजेगा बस्तर के राम - डॉ. कुमार विश्वास सुना...

45 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, जानिए कौन थी गुम्माडिवेली ...

बस्तर क्षेत्र की कला, संस्कृति और परंपराओं के उत्सव ‘बस्तर प...