रायपुर । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बीस जुलाई को नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अवेयरनेस मिशन के तहत इ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बीस जुलाई को नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अवेयरनेस मिशन के तहत इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइटस पेटेन्ट एण्ड डिजाइन फिलिंग विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यशाला में पंजीयन निःशुल्क है जिसमें प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी पंजीयन कर राष्ट्रीय बौद्धिक गुण जागरूकता मिशन द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठा सकते है और अपने शोध कार्य एवं इनोवेटिव कार्य को पेटेंट एवं कॉपी राइट करा सकते है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती पूजा विशाल मौउलीकर इक्सामिनर ऑफ पेटेन्टस एण्ड डिजाइन आरजीएनआईआईआरएम नागपुर हैं। सभी प्रतिभागियों को राजीव गॉंधी नेशनल इंस्टीटृयूट ऑफ इटिलैक्चुअल प्रापर्टी मेनेजमेंट; गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शंमा ए. बेग एवं शोध सेल सदस्य डॉ. शैलजा पवार से संकर्प कर सकते है।