भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन जॉब प्लेसमेंट में महाविद्यालय क...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन जॉब प्लेसमेंट में महाविद्यालय के चार छात्रों राशि श्रीवास्तव एमएससी गणित, अर्जुन अरुण बीबीए, अमीषा सिंह बीएससी गणित, एवं कोमंत गौतम बीएससी कम्प्यूटर साइंस का साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी क्लर्क के पद पर चयन किया गया है ।
कड़े संघर्ष में चारों छात्रों ने समूह परिचर्चा, लिखित एवं साक्षात्कार में निर्णायक बढ़त बनाते हुए अपनी जगह बनाई| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके सफल करियर की कामना की| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने छात्रों को बधाई देते हुए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की संयोजक डॉ सुनीता क्षत्रिय के प्रयासों की सराहना की| हिस ग्रेस मैनेजर बिशप डॉ जोसेफ मार डायनोशियस ने भी सफल छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया| सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी सभी चयनित छात्रों को अपनी शुभकामनायें दी|