दुर्ग । असल बात न्यूज़।। दुर्ग जिले में वेल्डर पद पर 70 लोगों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं 12वीं आईटीआई वेल्डर डिप्लोमा धारी आवेदन क...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग जिले में वेल्डर पद पर 70 लोगों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं 12वीं आईटीआई वेल्डर डिप्लोमा धारी आवेदन कर सकते हैं।
जिला रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 22 जुलाई को 70 पदों के लिए 10.30 बजे प्लेसमेंट कैंप रखा गया है। नियोजक कंपनी का नाम पीक्सीडिया टेक लैब एलएलपी रायपुर है। जिसमें वेल्डर पद के लिए 10 वीं या 12 पास आई.आई.टी. वेल्डर डिप्लोमा धारी की मांग रखी गई है। नियुक्ति स्थल कुम्हारी रायपुर है। यह पद केवल पुरूषों के लिए है। रिक्तियों से संबंधित जानकारी जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं