भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंदिरा गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में Alumni Meet का आयोजन किया गया। *डा. अल्का ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में Alumni Meet का आयोजन किया गया। *डा. अल्का मेश्राम*, प्राचार्य एवं संरक्षक द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। डा. अल्का मेश्राम ने अपने उद्बोधन में सभी भूतपूर्व छात्रों को उनके उपलब्धियों के लिये बधाई दी एवं उन्हें भविष्य के लिये मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएँ दी।
*डा. नीता डेनियल*, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ने स्वागत भाषण दिया तथा सभी भूतपूर्व छात्र/छात्राओं को रसायन शास्त्र से स्नातकोत्तर डिग्री लेने के पश्चात रोजगार के अवसर के विषय में बताया। डा. अल्पा श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं एल्युमनी एसोसिएशन के महत्व को बताया। इस अवसर पर सभी भूतपूर्व छात्र/छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर में कु. भाग्यवती चापड़ी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा संचालित M.Sc. IV रसायन शास्त्र 2018 की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान तथा *कु. आरजू* को M.Sc. रसायन शास्त्र 2020 की परीक्षा में आठवें स्थान को प्राप्त करने के लिये प्राचार्य नें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डा. आरती दीवान (गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष) एल्युमनि एसोसिएशन अध्यक्ष, डा. कैलाश शर्मा, *डा. एस.के. बोहरे*, *डा. रबिन्दर छाबड़ा*, *डा. शिखा श्रीवास्तव*, *डा. मीनाक्षी भारद्वाज* तथा *डा. अजय मनहर* उपस्थित थे। कार्यक्रम में 20 भूतपूर्व छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें। श्रीमती कृष्णा वेणी अतिथि व्याख्याता रसयान शास्त्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।