Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बिलासपुर बंद, जगह जगह पुलिस तैनात

  बिलासपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर शहर बंद का सुबह से असर दिखाई दे रहा है। ग...

Also Read

 


बिलासपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर शहर बंद का सुबह से असर दिखाई दे रहा है। गोल बाजार, सदर बाजार, तेलीपारा, सरकंडा समेत अन्य क्षेत्र के व्‍यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। व्यापारी संगठनों ने पहले ही बंद काे पूरा समर्थन दे दी थी। यही वजह है कि छोटी-छोटी दुकानें भी बंद नजर आ रही हैं। दोपहर में सर्व हिंदू समाज के साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में गोल बाजार में सभा आयोजित की जाएगी।

naidunia

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। ताकि बंद के दौरान किसी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित न हो। हिंदू संगठनों ने भी अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाने की अपील की है। सर्व हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा कि कन्हैया के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उनका कहना है कि आतंकी सोच के साथ कन्हैया को मार गया है।

ग्रामीण क्षेत्र में भी बंद का असर दिखा

शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र सीपत, मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, तखतपुर, पचपेड़ी क्षेत्र में भी व्‍यापारियों ने दुकान व संस्थान को बंद रखा है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता घुम-घुमकर समर्थन देने के लिए लोगों से अपील करते रहे हैं। जिले में बंद का व्यापक असर दिख रहा है।

आवश्यक सेवा चालू

स्कूल, कालेज, अस्पताल, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर समेत सभी आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है। अप्रिय घटना में लोगों की मदद के लिए ये जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।