रायपुर दुर्ग बिलासपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य में आगे विभिन्न स्थानों पर मानसून की अच्छी बारिश हुई है। इस बारिश से खास तौर पर क...
रायपुर दुर्ग बिलासपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य में आगे विभिन्न स्थानों पर मानसून की अच्छी बारिश हुई है। इस बारिश से खास तौर पर किसानों को काफी राहत मिली है। ज्यादातर किसानों ने खेतों में बुवाई का कार्य पूरा कर लिया है। और अब बारिश का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन पिछले कई दिनों से यहां बारिश नहीं हो रही थी, जिससे उमस बढ़ने से लोगों में बेचैनी बढ़ गई थी।
शाम के बाद मौसम में आज करवट बदला। वैसे आज से पूरे देश भर में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ में किसान की खेती 10-15 दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। आज की बारिश के बाद यह माना जा रहा है कि अब, खेती किसानी कार्य में अपेक्षाकृत तेजी से सुधार आएगा। छत्तीसगढ़ में मानसून के 15 जून तक पहुंचने की संभावना थी। लेकिन इसके बावजूद आषाढ़ महीने का आधा दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई थी जिससे किसानों में चिंता बढ़ रही थी।
राज्य में एक जून 2022 से अब तक 148.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज दो जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 243.3 मिमी और जशपुर जिले में सबसे कम 81.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 88.8 मिमी, सूरजपुर में 128.1 मिमी, बलरामपुर में 91.6 मिमी, कोरिया में 142.7 मिमी, रायपुर में 93.0 मिमी, बलौदाबाजार में 160.9 मिमी, गरियाबंद में 181.7 मिमी, महासमुंद में 138.4 मिमी, धमतरी में 132.6 मिमी, बिलासपुर में 129.6 मिमी, मुंगेली में 203.0 मिमी, रायगढ़ में 148.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 228.1 मिमी, कोरबा में 164.0 मिमी, दुर्ग में 102.8 मिमी, कबीरधाम में 142.8 मिमी, राजनांदगांव में 144.6 मिमी, बालोद में 204.8 मिमी, बेमेतरा में 132.3 मिमी, बस्तर में 162.8 मिमी, कोण्डागांव में 149.5 मिमी, कांकेर में 133.8 मिमी, नारायणपुर में 146.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 133.3 मिमी, सुकमा में 133.0 मिमी और बीजापुर में 219.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।