रायपुर दुर्ग बिलासपुर । असल बात न्यूज।। छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय अवकाश होने के वजह से सरकारी कार्यालय वैसे ही बंद है तो वहीं उदयपुर के ...
Also Read
रायपुर दुर्ग बिलासपुर ।
असल बात न्यूज।।
छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय अवकाश होने के वजह से सरकारी कार्यालय वैसे ही बंद है तो वहीं उदयपुर के कन्हैयालाल कांड के विरोध में आयोजित बंद का लगभग सभी वर्ग के लोगों ने पूरा समर्थन किया। दुकाने कार्यालय सुबह से खुले ही नहीं। व्यवसायिक कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान बंद कराने वाले लोग बहुत कम जगह नजर आए, लोगों ने स्वयं होकर अपने व्यवसाय प्रतिष्ठान खोले ही नहीं। इसलिए कहीं बंद कराने के जैसे हालात नजर ही नहीं आए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय शासन प्रशासन लगातार सतर्क ना जा रहा है और पुलिस पार्टियां में दिन भर गस्त करती रही।