भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वरूपानंद महाविद्यालय के एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. एवं सशस्त्र सीमाबल के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘आजादी का अमृतमहो...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वरूपानंद महाविद्यालय के एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. एवं सशस्त्र सीमाबल के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘आजादी का अमृतमहोत्सव की रैली’’ आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं .एस.एस.बी. के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर ‘‘आजादी का अमृतमहोत्सव की रैली’’ निकाली। यह रैली सी-पॉकेट, मरोदा सेक्टर, भिलाई के क्षेत्रीय मुख्यालय (वि.अ.) सशस्त्र सीमाबल, भिलाई से होते हुए डी-पॉकेट, मरोदा सेक्टर, भिलाई एवं मार्केट मरोदा सेक्टर, भिलाई से होते हुए वापस सशस्त्र सीमाबल तक भ्रमण किया गया। इस रैली में स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदी नगर, हुडको भिलाई के कैडेट्स एवं स्टूडेंट्स ने इस आजादी का अमृतमहोत्सव रैली में भाग लिया।
इस रैली के माध्यम से हर घर राष्ट्रध्वज फहराने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सभी घरों के सदस्यो को मुफ्त झण्डा देकर उसके मूल्य एवं सम्मान करने का संदेश पहुंचाया गया।
एस.एस.बी. भिलाई के उपमहानिरीक्षक एस.एस.बी. भिलाई थॉमस चाको ने बताया कि आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के द्वारा जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने एन.सी.सी. व एन.एस.एस. रैली आयोजन में एन.एस.एस. प्रभारी, नोडल अधिकारी सं. प्रा. संयुक्ता पाढ़ी, प्रभारी डॉ. मंजू कन्नौजिया एन.सी.सी. प्रभारी स.प्रा. अमित साहू स.प्रा. माइक्रोबायोलॉजी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इकाई को बधाई दी व कहा राष्ट्रीय झंडा देश का प्रतीक है साथ ही हमारी स्वाधीनता व राष्ट्र गौरव को प्रगट करता है।