पाली. निर्माणाधीन फोरलेन नेशनल हाइवे मार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की स्थल पर ही ...
पाली. निर्माणाधीन फोरलेन नेशनल हाइवे मार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक जब्त कर थाना में खड़ा कर दिया।
घटना पाली थाना अंतर्गत मुनगाडीह नेशनल हाइवे बैरियर के पास गुरुवार शाम की है। बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी राजेंद्र राजपूत 17 वर्ष अपने मित्र हिमांशु साहू के साथ कोरबा जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल में घूमने आया था। घूमने के बाद दोनों दोस्त बाइक क्रमांक सीजी 10 ईपी 2953 में सवार होकर वापस बिलासपुर लौट रह थे। नेशनल हाइवे मार्ग में मुनगाडीह बैरियर के पास पहुंचे थे, तभी बिलासपुर से आ रही एक ट्रक क्रमांक सीजी 07 एडब्ल्यू 9240 ने टक्कर मार दी। घटना में राजेंद्र राजपूत की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस स्थल पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल हिमांशु को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला कायम करते हुए गिरफ्तार वाहन थाना में खड़ा करा दिया है।घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। उनका कहना है कि जब से नेशनल हाईवे सड़क निर्माण हो रहा है, तब से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। तेज गति से दौड़ रहे भारी व छोटे वाहन अनियंत्रित होकर टकरा रहे हैं।