रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में एक ही स्थान पर वर्षों से जमे अधिकारियों कर्मचारियों का...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में एक ही स्थान पर वर्षों से जमे अधिकारियों कर्मचारियों का आज स्थानांतरण कर दिया गया है। शिकायत थी कि इसकी वजह से विभागीय योजनाओं का आम लोगों को पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा था।मंडल मुख्यालय, नवा रायपुर में पदस्थ श्रम कल्याण अधिकारी का भी स्थानांतरण कर दिया गया है।उन्हें नवा रायपुर से जिला धमतरी कार्यालय श्रम पदाधिकारी बनाकर भेजा गया है।
मंडल के अध्यक्ष, सुशील सन्नी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल के गठन के पश्चात से लेकर आज तक पिछले कई वर्षों से एक ही स्थान जमे अधिकारी/कर्मचारी तथा ऐसे कर्मचारी जिनकी शिकायतें आमजनों से प्राप्त हो रही थी का स्थानांतरण किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कर्मकार कल्याण मंडल के मैदानी/जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए थे तथा वर्तमान में दूरस्थ अंचलों में खासकर आदिवासी इलाकों में मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ देने एवम पंजीयन कार्य में विस्तार लाने के लिए यह स्थानांतरण किया गया है।
प्लेसमेंट में कार्यरत कुल 25 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है, तथा अन्य कर्मचारियों की सूची निम्नानुसार है।