Maruti Suzuki ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Brezza को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार पूरी तरह से फीचर लोडेड है और साथ ही काफी आधुनिक भी है. आप...
Maruti Suzuki ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Brezza को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार पूरी तरह से फीचर लोडेड है और साथ ही काफी आधुनिक भी है. आपको बता दें इस सेगमेंट में और एक कार है जिसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है और वह है Hyundai की Venue. कॉम्पैक्ट SUV की केटेगरी में Venue ने भी भारतीय मार्केट को पूरी तरह से पकड़ के रखा हुआ है. अब देखने वाली बात तयह होगी कि दोनों में से लोग किसे ज्यादा पसंद करते हैं. तो चलिए इन दोनों ही गाड़ियों के बारे में जानते हैं डीटेल से.
Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue Engine
इन दोनों कार में मिलने वाली इंजन की तुलना की जाए तो Maruti की Brezza में कंपनी ने 1462cc की K15C इंजन क इस्तेमाल किया है. यह इंजन 103bhp की पावर और 137nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और 20.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज दे सकती है. वहीं अगर हम Venue के इंजन पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 1197cc का 1.2 kappa इंजन दिया है. यह इंजन 4 सिलिंडर DOHC पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस कार के पावर आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 82bhp की पावर और 113.8nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इस कार में भी आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. Venue के माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज आसानी से मिल जाता है.
Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue Features
फीचर्स की बात करें तो Maruti Brezza में आपको 22.86cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वाइड रियर सीट, हेड अप डिस्प्ले, बेहतर सीट क्वालिटी और भी कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. Hyundai Venue के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल टोन बीज और ब्लैक इंटीरियर, ड्राइवर एडजस्टमेंट सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, व्हीकल स्टेटस चेक, डोर लॉक एंड अनलॉक और फाइंड माय कार जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue Look
लुक एक सब्जेक्टिव मैटर है. लेकिन अगर फिर भी एक ओवरव्यू दिया जाए तो Maruti की Brezza में 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, क्रिस्टल ब्लॉक DRL, Dual LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लैट बॉटम टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, रियर वाईपर और LED टेललैंप जैसे कई फीचर्स दिए हैं. Venue के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने फ्रंट में डार्क क्रीम ग्रिल, LED DRL, सिल्वर रूफ रेल, स्किड प्लेट, रेपराउंड LED टेल लाइट जैसे लुक बेस्ड एलिमेंट दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue Price
ये दोनों ही कार्स कीमत के मामले में एक दूसरे को काफी जबरदस्त टक्कर देते हैं. Brezza के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 7.99 लाख रुपये और इसका टॉप वेरिएंट 13.96 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. Venue के कीमत की बात करें तो यह कार आपको 7.53 लाख रुपये से लेकर 10.70 लाख रुपये के बीच रखी गयी है.