भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय में कोविड-19 से बचाव के लिए अभियान शुरू किया गया। इस कड़ी में टीकाकरण भी किया जा रहा है। इ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय में कोविड-19 से बचाव के लिए अभियान शुरू किया गया। इस कड़ी में टीकाकरण भी किया जा रहा है। इसमें 117 विद्यार्थियों को प्रिकॉशन डोज एवम सेकंड डोज का टीका लगाया गया।
महाविद्यालय के प्रशासक डॉ जोशी वर्गीज, एवं प्रिंसिपल एम जी रोइमोन नेहा विद्यालय के राष्ट्रव्यापी अभियान से जुड़ने की सराहना की है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक सुपरवाइजर अनिल नागदेव, डी पी खरे, आंचल यादव, एएनएम भारती साहू ने अपनी सेवाये प्रदान की। शिविर में कोविशिल्ड के पंचानवे बूस्टर डोज और 2 सेकंड डोज लगाए गए। वही को वैक्सीन के 17 बूस्टर डोज और तीन सेकंड डोज लगाए गए।