मुखमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में हितग्राहियों को बांटे दो करोड़ आठ लाख, सत्तर हजार रुपए --- सुशील सन्नी अग्रवाल रायपुर । असल बात न्यूज...
मुखमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में हितग्राहियों को बांटे दो करोड़ आठ लाख, सत्तर हजार रुपए --- सुशील सन्नी अग्रवाल
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
खरोरा में महान समाज सेवक, स्वर्गीय श्री रामप्रसाद देवांगन की प्रतिमा के अनावरण तथा शासकीय महाविद्यालय के नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों को भी सहायता राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों यह राशि वितरित की गई। इस शासकीय महाविद्यालय के खुलने से खरोरा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अब लंबी दूरी का सफर तय नहीं करना पड़ेगा जिससे यहां के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना में 07 हितग्राही, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना मे,1000 हितग्राही एवम मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवम दिव्यांग सहायता योजना में 08 हितग्राहियों को सहायता राशि दी गई। इन्हें मुख्यमंत्री द्वारा दो करोड़, आठ लाख, सत्तर हजार की राशि का चेक वितरण किया गया।
इस अवसर कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के अथक प्रयास एवम मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा आज खरोरा वासियों को शासकीय महाविद्यालय का सौगात प्राप्त हुआ है, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। आगे उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री, श्रमिक सियान सहायता योजना एक नई योजना है जिसमे 59 से 60 वर्ष के बुजुर्ग श्रमिक साथियों को एकमुश्त दस हजार की राशि उनके भविष्य के लिए प्रदान की जाती है। यह योजना भूपेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसे बुजुर्ग श्रमिकों के हित में बनाया गया है।
उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में श्री गिरीश देवांगन , श्री रामगोपाल अग्रवाल , श्री रवीन्द्र चौबे , डॉ. शिवकुमार डहरिया , श्रीमती किरणमयी नायक , श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी , महंत डा. रामसुंदर दास , श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा , श्री उधो वर्मा , श्री विद्या भूषण शुक्ला , श्री बबलू भाटिया एवम बड़ी संख्या में खरोरा वाशी तथा श्रमिक साथी उपस्थित थे।