Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई में सदभावना दिवस मनाया गया

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के वाणिज्य स्नात्कोत्तर विभाग द्वारा अपने एमओयू पार्टनर श्रीमती राधा देवी गोयनका महि...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के वाणिज्य स्नात्कोत्तर विभाग द्वारा अपने एमओयू पार्टनर श्रीमती राधा देवी गोयनका महिला महाविद्यालय अकोला  के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी की जयंती की स्मृति में दिनांक 20 अगस्त 2022 को सदभावना दिवस मनाया गया| इस अवसरपर विभिन्न धर्मों के वक्ताओं को उनके धर्म के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया ।

इस अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस उपस्थित थे| डॉ रमन हेडा ने सनातन धर्म की व्याख्या की| श्री मोहनलाल कोठारी ने जैन धर्म पर अपने विचार व्यक्त किये सीसीइटी के प्रशासनिक निदेशक फादर कुरुविला ने ईसाई धर्म के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये| सुश्री आसमा अहमद ने इस्लाम धर्म की व्याख्या की| यश भाटिया ने सिक्ख धर्म का परिचय दिया| श्रीमती राधा देवी गोयनका महिला महाविद्यालय अकोला के प्राचार्य डॉ सी. आर. रुमाले ने प्रतिभागियों का स्वागत किया| सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी को सदभावना की शपथ दिलाई| 

श्रीमती राधा देवी गोयनका महिला महाविद्यालय अकोला के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ  अम्बादास पांडे  इस अवसर पर उपस्थित थे| सभी ने एक स्वर में कहा कि कोई भी धर्म अपने अनुयायियों को गलत कार्य करने की प्रेरणा नहीं देता है| सभ धर्मों  का एक ही मत है कि हम सभी को मानवता की सेवा करनी है| श्रीमती राधा देवी गोयनका महिला महाविद्यालय अकोला की सहायक प्राध्यापक डॉ रूपा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया| सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के वाणिज्य स्नात्कोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| दोनों ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सदभावना की शपथ ली ।