रायपुर । असल बात न्यूज़।। सीआईबी डिटेक्टिव विंग रे सु ब रायपुर ने ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा रायपुर में एक दुकान से ढेर सारी टिकट बरामद क...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
सीआईबी डिटेक्टिव विंग रे सु ब रायपुर ने ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा रायपुर में एक दुकान से ढेर सारी टिकट बरामद की है। इनमें से कुछ टिकट से यात्रा हो चुकी है तथा कुछ टिकट से यात्रा की जाने वाली थी। सुरक्षा बल के द्वारा मामले में रेलवे टिकट का अवैध व्यापार धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईबी डिटेक्टिव विंग रे सु ब रायपुर के द्वारा रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत विशेष अभियान के दौरान "मां दंतेश्वरी मोबाईल शॉप" ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा रायपुर स्थित दुकान को चेक किया गया। जहां नाम सुमित कौशिक पिता विनोद कुमार उम्र 26 साल निवासी डी एम टॉवर B/4 Qno 308 रावा भाठा रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर के पास *05 नग पर्सनल यूजर आईडी* से रेल आरक्षित ई टिकट 41 नग यात्रा किया हुआ (पास्ट) पाया गया।
इसकी कीमत 75840.90 एवम *14 नग भविष्य का (फ्यूचर) कीमत 15641.40 कुल 55 टिकट, कुल कीमत 91482.20 रुपए* का अवैध व्यापार करना पाया गया। प्रथम दृष्टया अपराध कारित पाए जाने पर मौके पर 01 नग CPU , 01 नग मोबाइल कंपनी ओप्पो कंपनी, आधार कार्ड की छाया प्रति एवम 1500/ रुपए नगद जप्त कर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर, प्रथम सूचना रिपोर्ट के साथ आर पी एफ पोस्ट रायपुर को आगे की करवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जहां अप क्रमांक 5278/22 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।