उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार...
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि 11 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों के ड्राइवरों को कस्टडी में लिया है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बस में नीचे लिटाकर ही बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.
उज्जैन में भीषण हादसा
स्कूली वाहन हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनुसार, हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ. नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरे वाहन को झिरनिया फंटे के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्कूली वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये. उमा, भाव्यांश जैन, सुमित और इनाया की मौत हुई है.
सीएम शिवराज ने जताया दुख: सीएम शिवराज सिंंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है. मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
फातिमा कॉन्वेंट विद्यालय ने दी सफाई: फातिमा कॉन्वेंट विद्यालय ने एक लेटर जारी कर अपनी तरफ से सफाई पेश की है. कहा है कि जिस वाहन से बच्चे स्कूल आ रहे थे उस वाहन स्वामी का किसी प्रकार का कोई अनुबंध नही है. अभिभावक स्वयं अपने जिम्मेदारी पर बच्चों को विद्यालय भेजते हैं. हमें दूरभाष द्वारा इस घटना की सूचना मिली. विद्यालय प्रबन्धक घटना स्थल पर पहुचे तथा जानकारी ली. घायल विद्यार्थियों को उज्जैन अस्पताल ले जाया गया. संस्था प्रमुख, शिक्षकों के साथ उसी समय उज्जैन रवाना हो गए थे. सभी विद्यार्थियो की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता