कांकेर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है। राज्य के कांकेर जिले में लगातार बारिश से दीवाल ढ...
कांकेर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है। राज्य के कांकेर जिले में लगातार बारिश से दीवाल ढह जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 में उक्त हादसा हुआ है। अनवरत बारिश से दीवार ढहने से श्री परिमल मलिक एवं उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन कांकेर को पीड़ित परिवार के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय छत्तीसगढ़ राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं तथा निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। कई इलाकों में सड़कों पर भी पानी भरने की खबर है। लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।