नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप ...
नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। शराब नीति में गड़बड़ी और इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी ने राजधानी का सियासी पारा और हाई कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी दिल्ली की सरकार गिराने की कोशिश में लगी है। आप के विधायकों को 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने का न्योता दिया जा रहा है। वरना ईडी और सीबीआई की ओर से फर्जी मुकदमा कराने की धमकी दी जा रही है।
संजय सिंह ने कहा
कि, जो प्रयास मनीष सिसोदिया पर किया, फर्जी मुकदमा लिखकर मनीष सिसोदिया को
तोड़ने का प्रयास किया। दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा
रही हैं। मोदी जी अपनी जांच एजेंसियों की धमकी दिलवाकर, लोगों को भेजकर,
पैसे का ऑफर कर दिल्ली सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं।
इन आप विधायकों को दिया बीजेपी ने ऑफर
दिल्ली के विधायक, अजय दत्त, सोमनाथ भारती, कुलदीप समेत कुछ एमएलए हमारे साथ हैं। इनको बीजेपी ने ऑफर दिया है। बीजेपी के लोग इनसे मिलने आते हैं और धमकी भरे शब्दों में कहते हैं 20 करोड़ का ऑफर है ले लो वरना जैसे मनीष सिसोदिया पर सीबीआई-ईडी छोड़ दी, फर्जी मुकदमे लगा दिए ऐसे ही तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाएंगे।अरविंद केजरीवाल को जनता की तो पीएम मोदी को सरकार गिराने की चिंता
जो प्रयोग शिंदे के ऊपर सफल पर हुआ वो प्रयोग सिसोदिया के ऊपर मोदी जी का फेल हो गया है। इनसे यह भी कहा जा रहा है कि तुम टूटोगा तो 20 करोड़ मिलेगा और दूसरों को भी तोड़कर लाओगे तो 25 करोड़ रुपए मिलेगा।पीएम मोदी जी एक तरफ दिल्ली के सीएम हैं जो राजधानी के लिए लोगों को अच्छी शिक्षा, इलाज और फ्री बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं देकर उनके भले के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप हैं जो जनता के पैसे को सरकार गिराने में इस्तेमाल कर रहे हैं। दोस्तों को फायदा पहुंचाने में इस्तेमाल कर रहे हैं।