रायपुर । असल बात न्यूज़।। चालू सीजन में मानसून की भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई तरह के खतरे भी पैदा हो गए हैं। लगभग हर जगह ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
चालू सीजन में मानसून की भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई तरह के खतरे भी पैदा हो गए हैं। लगभग हर जगह नदी नाले उफान पर हैं और जलाशयों में क्षमता से ऊपर पानी बढ़ गया है। ऐसे में तमाम बांधों, जलप्रपात, नदियों के तट तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारी जल स्तर की उपेक्षा करना जानलेवा साबित हो रही है। मनेंद्रगढ़ जिले में भी जलप्रपात में नहाने के दौरान सात लोगों के पानी में बह जाने की घटना में भी ऐसे ही उपेक्षा सामने आई है।इस दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई है जबकि 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
बैकुंठपुर मुख्यालय के मनेंद्रगढ़ वन क्षेत्र में स्थित रमदहा जलप्रपात में उक्त दुखद हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार यहां मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के एक परिवार के लोग तथा उनके गांव के अन्य लोग घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने रामदहा जलप्रपात में नहाना शुरू किया।रमदहा जलप्रपात में बैकुंठपुर मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां,बाहर बोर्ड में स्पष्ट चेतावनी लिखी है कि यहां नहाना सख्त मना है। इसके बाद भी परिवार वहां नहाने गया था। इन लोगों के द्वारा चेतावनी बोर्ड का पालन नहीं किया गया था। बताया जाता है कि नहाने के दौरान 7 लोग पानी में डूब गए, जिसमें से 2 को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से एक की मृत्यु हो गयी है। दूसरे की हालत अभी सही है। शेष 5 लोगों की तलाश जारी है। सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। इन लोगों के परिवार से भी सम्पर्क कर लिया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। विडंबना है कि पर्यटन घूमने के लिए निकले लोगों के द्वारा पर्यटन स्थल पर लिखित चेतावनी यों का पालन नहीं किया जाता। इसके बाद ऐसी दुर्घटना हो जाती है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता