Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन विकासखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण, जो कमियां पाई गई उसे 10 दिन में दूर किया जाएगा

  पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़।।  जिले के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पाटन विकासखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब...

Also Read

 

पाटन, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

जिले के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पाटन विकासखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया ।इस दौरान जो कमियां सामने आई है उसे 10 दिनों के भीतर दूर करने का निर्देश दिया गया है।टीम ने वैसे यहां उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी जिला दुर्ग डॉ जे पी मेश्राम एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग के समस्त नोडल अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, जिला कंसल्टेंट्स,  कार्यक्रम प्रबंधक ,तीनो विकासखण्ड के बीएमओ,बीपीएम, सिटी प्रोग्राम मैनेजर, बीईटीओ आदि की टीम के द्वारा विकासखण्ड पाटन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बटरेल, गाड़ाडीह, रानितरई , सीएचसी झीट, सीएचसी पाटन, बीपीएचयू,हमर लैब पाटन ,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेलूद का सघन दौरा कर निरीक्षण किया गया।  व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अध्ययन कर सेवाओं में विस्तार हेतु गैप फाइंडिंग निकाली जिसे आगामी  10 दिनों में गैप क्लोज़िंग करने निर्देश दिया गया है। 

भर्ती मरीजों से चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का व्यवहार, भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। संस्थागत प्रसव, एम्बुलेन्स सुविधा, आपातकालीन सेवा, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, ऑनलाइन ओपीडी पर्ची, डेंगू ,मलेरिया, आदि जांच की सुविधा ,हाई रिस्क प्रेगनेंसी ,आदि की जानकारी ली। अस्प्ताल से निकलने वाले जैव अपशिष्ट का प्रबंधन, ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर आदि जानकारी प्राप्त की। 

सीएमएचओ एवं दल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में वृक्षारोपण भी किया। 

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु आवश्यक उपकरणों एवं अन्य कार्यों  हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा अवलोकन एवं समीक्षा द्वारा प्राप्त गैप को अतिशीघ्र सुधार करने निर्देशित किया गया। सीएचसी पाटन में  कल रात्रि में इमरजेंसी में किये गए सिजेरियन ऑपरेशन से संतुष्टि जाहिर की। सर्जन एवं उनकी टीम को बधाई दी। सीएचसी झीट में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाओं से भी संतुष्टि जाहिर की।