रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़। ड्रग्स और दूसरे तमाम असामाजिक कृत्यों से जुड़े तत्वों ने अब राज्य में ऑटो तथा दूसरे चार पहिया गाड़ी को चोर...
रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।
ड्रग्स और दूसरे तमाम असामाजिक कृत्यों से जुड़े तत्वों ने अब राज्य में ऑटो तथा दूसरे चार पहिया गाड़ी को चोरी कर और उसके पार्ट्स को अलग-अलग बेचने का अवैध धंधा शुरू कर दिया है। यह धंधा पूरे प्रदेश में चल रहा है और उसके तार दूसरे कई राज्यों से भी जुड़े होने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दुर्ग जिले में पुलिस ने ऑटो चोरी करने तथा उसे काट कर दूसरे जिलों में बेचने वाले तत्वों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसे बेचने तथा खरीदने में संलिप्त तक कुल 9 तत्व पकड़े गए हैं। आरोपियों के पास से ऑटो का दो इंजन तथा उसके ढेर सारे विभिन्न पार्ट्स बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले में अन्य तथ्यों को जुटाने अभी जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को विभिन्न चार पहिया वाहनों की चोरी होने की शिकायते बार बार मिल रही थी। इसके बाद आदतन अपराधियों तथा संदिग्ध तत्वों का नजर रखी जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कैंप 2 भिलाई में रहने वाले फैजल और अफजल खान ने कहीं से ऑटो चोरी की है तथा उसका पार्ट्स जगह-जगह बेच रहे हैं।इन आरोपियों पर लगातार नजर रख कर उन्हें धरदबोचा गया। बताया जाता है कि प्रारंभिक पूछताछ में ये आरोपी पुलिस को बार-बार गुमराह करते रहे लेकिन कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हुडको भिलाई से सवारी ऑटो चोरी करना स्वीकार किया है तथा उसका विभिन्न पार्ट्स देवकर बेमेतरा के वाहिद कबाड़ी को बेचना बताया है। आरोपियों ने उक्त चोरी के ऑटो को काटकर उसका इंजन तथा 3 नग टायर अलग बेचा और शेष पार्ट्स को देवकर बेमेतरा के ही दूसरे कबाड़ी शबाब मेनन को बेच दिया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से कटर टूल्स, तथा कबाड़ी के पास से ऑटो का एक नग इंजन तथा 3 नग टायर और दूसरे तमाम पार्ट्स बरामद किया गया है। चिंताजनक बात है कि पकड़े गए आरोपी कटर टूल्स लेकर घूमते पाए गए हैं।
पुलिस के द्वारा ऐसे ऑटो चोरी करने वाले गिरोह के लोगों पर लगातार लगा रखा जा रहा है। इसी दौरान बेमेतरा जिले के देवकर में ही कबाड़ी का धंधा करने वाले योगेश निषाद, विजय निषाद सद्दाम तथा रफीक और जालबांधा के लोकनाथ मतवारी के पास एक ऑटो मिला जिसमें कबाड़ी का सामान भी भरा हुआ था। उक्त ऑटो का नंबर cg 04 jb 6167 बताया जा रहा है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन तत्वों के द्वारा गाड़ी का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में ए सी सी यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी भिलाई निरीक्षक राजेश साहू के द्वारा टीम बनाकर उक्त कार्रवाई की गई।