भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा सशस्त्र सीमा बल भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आजाद...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा सशस्त्र सीमा बल भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सेना के शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया एवं इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा हर घर तिरंगा विषय पर रूआबांधा सेक्टर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया|
रैली के माध्यम से आमजन को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल भिलाई के डीआईजी श्री थॉमस चाको थे| सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी छात्रों एवं उपस्थित अतिथियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाना है और दूसरों को भी प्रेरित करना है| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.आई.जी श्री थॉमस चाको ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में हम जो शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहें मुख्य उद्देश्य सेना और आम जनता के बीच की दूरी को काम करना है| शस्त्र प्रदर्शन के दौरान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्री निशांत सिंह चहल ने विभिन्न प्रकार शस्त्रों, उनके रखरखाव तथा युद्ध में उनके प्रयोग की संक्षिप्त जानकारी दी| इस अवसर पर महाविद्यालय की बालिका वर्ग की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. सुरेखा जवादे, बालक वर्ग के एनसीसी अधिकारी श्री संतोष यादव अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे| इस कार्यक्रम में एनसीसी के 55 कैडेट्स एवं एनएसएस के 22 स्वयंसेवकों ने भाग लिया| सशस्त्र सीमा बल भिलाई के ओर से स्मरण स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया| कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने किया ।