00 बारिश से आ जाती है सामने विकास की असलियत भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। लगातार हो रही बारिश से भिलाई दुर्ग में जनजीवन अस्त व्यस्त हो...
00 बारिश से आ जाती है सामने विकास की असलियत
भिलाई, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
लगातार हो रही बारिश से भिलाई दुर्ग में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चित्र में दिख रहा है कि सेक्टर 6 अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से किस तरह से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस अंडर ब्रिज में पानी में एक गाड़ी फस गई है और आवागमन अवरुद्ध हो गया है। भिलाई दुर्ग के लिए यह अंडर ब्रिज अत्यंत व्यस्त मार्ग है। अभी सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की बात हो रही है तो इस अंडर ब्रिज का उपयोग और बढ़ जाने वाला है लेकिन बारिश के दिनों में इस में पानी भर जाने से हमेशा आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। आप समझ सकते हैं कि जब चार पहिया गाड़ी यहां फस जा रही है तो दूसरे वाहनों का निकल पाना तो संभव ही नहीं है और पता नहीं कितने दिन यातायात बाधित रहेगा।
यहां के चंद्र मौर्य अंडर ब्रिज का क्या हाल है यह तो किसी से छिपा नहीं है। इस अंडरब्रिज में तो हर साल बारिश के दिनों में यातायात चार महीने पूरी तरह से ठप रहता है। असल में भिलाई के वास्तविक विकास का यही असली रूप है।