नई दिल्ली . राजस्थान में सरकारी बिजली वितरण कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर ग्रेड-III के 1512 पदों पर भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन लिखित परीक्...
नई दिल्ली. राजस्थान में सरकारी बिजली वितरण कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर ग्रेड-III के 1512 पदों पर भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी energy.rajasthan.gov.in/jvvnl , energy.rajasthan.gov.in/avvnl व energy.rajasthan.gov.in/idvvnl पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। इस परीक्षा का आयोजन 20 मई 2022 से 26 मई 2022 तक किया गया था। इस भर्ती के जरिए जयपुर डिस्कॉम में 1035, अजमेर डिस्कॉम में 80 डिस्कॉम और जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए फरवरी माह में आवेदन लिए गए थे।
परीक्षा का आयोजन कई शिफ्टों में किया गया था इसलिए रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लगाया गया है। मेन एग्जाम की तिथियां जल्द घोषित होंगी। मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई करने वालों की कटऑफ इस प्रकार है-
जानें क्या रही कटऑफ
नॉन टीएसपी क्षेत्र
श्रेणी कट ऑफ मार्क्स
यूआर 57.000000
एससी 56.42344
एसटी 55.96331
बीसी 57.0000
एमबीसी 57.0000
ईडब्ल्यूएस 52.00000
सहरिया 17.09831
Result Direct Link
टीएसपी क्षेत्र
श्रेणी कट ऑफ मार्क्स
यूआर 39.00000
एससी 39.00000
एसटी 38.89320