नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।। नोएडा के सेक्टर-93-ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स को आज दोपहर में ध्वस्त कर दिया गया। उसमें इतना अधिक बारूद ...
नई दिल्ली।
असल बात न्यूज़।।
नोएडा के सेक्टर-93-ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स को आज दोपहर में ध्वस्त कर दिया गया। उसमें इतना अधिक बारूद बांधा गया था कि बिल्डिंग का कोई भी हिस्सा बचना नामुमकिन था। तमाम सुरक्षा प्रबंधों के साथ बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। बिल्डिंग को ध्वस्त करने के दौरान जिस तरह के दृश्य दिख रहे थे, उस से अमेरिका के 9/11 की याद आ गई। उस बिल्डिंग के जैसे ही यहां भी बिल्डिंग ढहनें पर कई मीटर ऊंचाई तक धुएं और धूल का गुबार उठता नजर आया। विस्फोट की आवाज भी कई की मीटर दूर तक सुनी गई। ट्रिगर दबाते ही यह विशाल बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार लाखों करोड़ों की संख्या में लोगों ने इस घटना को टेलीविजन पर देखा।
इस 32 मंजिला विशाल बिल्डिंग्स को गिराने की उल्टी गिनती कल से शुरू हो गई थीं और इसे आज दोपहर में ध्वस्त करना तय कर लिया गया था।इसे मात्र 9 सेकंड में ही धराशायी कर दिया गया। सुपरटेक के इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए सभी विभागों से मंजूरी ली गई थी जिसके बाद आज इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की गई। स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एक्सटर-1 और 2 के पिलर, बीम और कॉलम समेत 57 बिंदुओं पर काम पूरा किया गया। इमारत के धराशायी होने के बाद प्रदूषण स्तर की निगरानी के लिए विध्वंस स्थल पर स्पेशल डस्ट मशीन लगाई गई थी।
दोनों टॉवर को गिराने से पहले सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए थे। आसपास के पूरे इलाके को भी खाली करा लिया गया था। स्थानीय प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके को खाली कराने के लिए माइक लगाकर लगातार अनाउंसमेंट किया। आपकोसुपरटेक टॉवर को गिराने का समय नजदीक आते जाने के साथ लोगों की इसे देखने की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही थी और इस इलाके में लोगों की भीड़ भी काफी बढ़ गई थी।
3700 किलो विस्फोटक लगाया गया
सुपरटेक ट्विन टॉवर्स को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। सुपरटेक ट्विन टॉवर में 103 मीटर ऊंचा एपेक्स और 97 मीटर ऊंचा सियान टॉवर शामिल है। बिल्डिंग को ध्वस्त करने के पहले सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और आसपास की सोसायटियों के फ्लैट पूरी तरह से खाली करा लिए गए थे। यहां से करीब 3000 वाहनों और 200 पालतू जानवरों को भी बाहर निकाला गया।
डीसीपी (सेंट्रल) राजेश एस ने जानकारी दी है कि पूरे इलाके में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी और एनडीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि 6 एम्बुलेंस मौके पर रहेंगी और जिला अस्पताल के साथ-साथ फेलिक्स और रियलिटी अस्पताल में भी बिस्तर आरक्षित कर दिए गए हैं।
धराशायी इमारतों से लगभग 60 हजार टन मलबा निकलने की संभावना
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी के मुताबिक दोनों टॉवरों से करीब 60000 टन मलबा निकलने की संभावना है। जिसकी सफाई में करीब 90 दिन लगेंगे, जिसमें से करीब 35 हजार टन मलबा का निस्तारण किया जाएगा।असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता