भिलाई: । असल बात न्यूज़।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत मह...
भिलाई: ।
असल बात न्यूज़।।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में शहीदों एवं स्तंवत्रता सेनानियों के बालिदान की जीवंत गाथा को डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा हृदयस्पर्शी प्रस्तुति से उपस्थित जन मानस को देश भक्ति के रंग एवं अश्रुओ की धारा से भाव विभोर कर दिया ।
भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशिका आशा बहन जी ने सभी भिलाई वासियों का आह्वान करते हुए कहा की उमंग उत्साह से हर घर तिरंगा फहरा कर , हम सब को मिलकर नए विश्व का निर्माण कर स्वर्णिम भारत बनाना है, पूरा विश्व आज भारत की ओर खिंचा चला आ रहा है हम ही महान है जो हमारा जन्म भारत भूमि में हुआ है| इस अवसर पर सर्व भिलाई सेवा केंद्रों की वरिष्ट ब्रह्माकुमारी बहनों ने अंतरदिशा भवन के शिखर पर ध्वजारोहण किया | इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ई डी पी एंड ए के के सिंग भी उपस्थित रहे |