रायपुर । असल बात न्यूज़।। जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। विपक्षी खे...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। विपक्षी खेमे के साथ राजनीतिक गलियारे में राज्य में नेता प्रतिपक्ष के पद पर परिवर्तन को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी। इसकी भी काफी पहले से संभावना जताई जा रही थी कि श्री चंदेल नए नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं।
नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के ढेर सारे नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी को संगठनात्मक तरीके से मजबूत बनाने की कयावद चल रही है। इसी कड़ी में राज्य में पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को हटाकर उनकी जगह युवा नेता अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग डेढ़ साल बाद फिर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यह सबको मालूम है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 15 साल सत्ता में रहने के बाद बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर अभी हो रहे नए परिवर्तन नए सुधार की कड़ी है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता