Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रायपुर : SBI ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के सिर में हथौड़ा मारकर दिनदहाड़े लूट

  रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर में चोरी, मारपीट और चाकूबाजी के बाद लूट की वारदातें बढ...

Also Read

 


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर में चोरी, मारपीट और चाकूबाजी के बाद लूट की वारदातें बढ़ गई है.अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालात ये है कि अब राजधानी रायपुर चाकूपुर के बाद लूटपुर बनता जा रहा है. ताजा मामला गंज थाना क्षेत्र का है, जहां एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई  है. अज्ञात बदमाश ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के सिर पर हथौड़ा से जानलेवा हमला करके काउंटर में रखे कैश लेकर भाग गया. गंभीर रूप में घायल केंद्र के संचालक को व्यापारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी स्थिति नाजुक है.

सीसीटीवी में कैद वारदात: राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के फाफीडीह में लूट हुई है. एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र को इस बार लुटेरों ने निशाना बनाया है. इतना ही नहीं बल्कि केंद्र के संचालक वाय एल प्रकाश के सिर पर हथौड़ा से वार किया गया है. प्रार्थी बी साई बाबू ने थाने में शिकायत की है कि व्यापरियों ने फोन कर इसकी सूचना दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें अज्ञात लुटेरा फोटो कॉपी कराने पहुंचा था. इसके बाद बैग से हथौड़ा निकालकर उसके भाई वाय एल प्रकाश के सिर की कनपटी की ओर तीन बार वार किया. जिससे वह बेसुध हो गया. इसके बाद हमलावर हथौड़े से काउंटर को खोलकर कैस लेकर फरार हो गया .

जिंदगी और मौत से जूझ रहा संचालक : केंद्र के संचालक वाय एल प्रकाश के सिर में गंभीर चोट की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसके भाई बी साई बाबू ने बताया कि '' घटना मंगलवार की शाम 5 बजे की है. सीसीटीवी में हमलावर मास्क लगाया हुआ था. उसकी उम्र लगभग 25-26 वर्ष है. वीडियो में हथौड़ा से हमला करने के बाद बकायदा हाथों में ग्लब्स लगाकर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने थाने में शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.''

नहीं थम रहा लूट : शहर के आउटर के अलावा सिटी में भी लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले ही गंज थाना क्षेत्र रायपुर में ही देर रात चार अज्ञात लुटेरे पंकज जोशी के घर में लूट की कोशिश की थी. गनीमत थी कि पंकज के घर में वफादार डॉगी था. जो हमलावरों से भीड़कर पंकज के परिवार की जान बचाई थी. इस मामले के आरोपियों की अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. टिकरापारा मामले में हुई लूट के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. दूसरी ओर शहर में बढ़ते लूट की वारदात से लोग खौफजदा है.

पुलिस का वर्जन : गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि '' एबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना हुई है. एक अज्ञात युवक फोटो कॉपी कराने पहुंचा था. इसके बाद उसने हथौड़े से संचालक पर हमला कर हत्या के प्रयास और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल कितनी की लूट हुई. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. क्योंकि संचालक गंभीर रूप से घायल है. अभी वह बताने की स्थिति में नहीं है. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. उसके आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही है.''