दुबई. भारत ने एशिया कप के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो...
दुबई. भारत ने एशिया कप के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी. उसके लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए. मुजीब उर रहमान ने 18 और राशिद खान ने 15 रन की पारी खेली. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले भारत की पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 122 रन की नाबाद पारी खेली.