Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


यात्री प्रतीक्षालय में चार्जिंग में लगे मोबाइल को चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया

 *ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा रायपुर । असल बात न्यूज़।।            00  क्राइम रिपोर्टर रेलवे प्लेटफार्म पर सक्रिय पाकिटमार, चोरों, नशे का सा...

Also Read

 *ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

         00  क्राइम रिपोर्टर

रेलवे प्लेटफार्म पर सक्रिय पाकिटमार, चोरों, नशे का सामान बेचने वाले संदिग्ध तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो रही है। इसी कड़ी में यात्री प्रतीक्षालय में चार्जिंग में लगे दो मोबाइल को चोरी कर लेने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से लगभग तेईस हजार रुपए कीमत का दो मोबाइल बरामद किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि बड़े स्टेशनो में शातिर अपराधियों जेब कतरों की सक्रियता से आम यात्री बुरी तरह से त्रस्त हो गए हैं।

मंडल टास्क टीम रेसुब पोस्ट रायपुर, जीआरपी रायपुर के द्वारा अभी ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा"चलाया जा रहा है। इससे अपराधिक तत्वों में भी हड़कंप है।उक्त आरोपी स्टेशन के बाहर सिटी बस स्टैंड के पास  मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे घुम रहा था कभी सूचना मिलने पर उसे धर दबोचा गया।  पूछताछ करने पर वह घबराने लगा । उसने, अपना नाम विनोद कुमार यादव, पिता पुनीत राम यादव उम्र 24 साल, साकिन- ग्राम बम्हीन , पोस्ट चरौदा, थाना - पलारी, जिला -बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ ) बताया है ।  पूछताछ  में उसने रायपुर रेलवे स्टेशन के सेकंड क्लास पुरुष यात्री प्रतीक्षालय से यात्रीयो का चार्जिंग मे लगा मोबाइल फोन रात में चोरी करना स्वीकार किया।  उसके कब्जे से दो नग मोबाइल (1) Realme कंपनी मॉडल 7 आई , एक्वा ग्रीन कलर कीमती 13000/ रुपया,(2) Realme कंपनी मॉडल U1,RMX 1831, ब्लैक कलर, कीमती 9999/ रुपया,  बरामद कर जप्त किया गया है।मामले में धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

  रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी  के  नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी ए जेड चौधरी,प्र आ. सुबोध कुमार यादव, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , आ.संदीप गिरी ,आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह पटेल, व प्र आ. व्ही के टोप्पो  की इस पूरी कार्रवाई में भागीदारी रहे।