रायपुर : रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले 15 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरो...
रायपुर: रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले 15 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी 43 हजार रुपए बरामद करने के साथ ही सट्टा पट्टी भी बरामद की है. पिछले 3 दिनों से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सटोरियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सोमवार से बुधवार तक पुलिस ने 78 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन सटोरियों के कब्जे से 2 लाख 27 हजार रुपए नकद बरामद करने के साथ ही 7 लैपटॉप, 39 मोबाइल फोन, चेक बुक, पासबुक और एटीएम के साथ में करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त किया है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जुआ और सट्टा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जुआ सट्टा के खिलाफ एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम के साथ ही पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है. रायपुर पुलिस ने सोमवार से लेकर बुधवार तक 78 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. सट्टा संचालित करने वाले इन आरोपियों के कब्जे से अब तक पुलिस ने नगर 2 लाख 27 हजार रुपये भी बरामद किए हैं और सट्टा पट्टी भी जब्त की गई है.
विभिन्न थाना क्षेत्रों से पकड़े गए आरोपियों के नाम
- कादिर खान निवासी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
- सतीश सोनी निवासी झंडा चौक थाना पंडरी थाना रायपुर
- संजय सिंह ठाकुर निवासी भाटागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर
- विक्की तिवारी निवासी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर
- दौलत शर्मा निवासी भाटागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर
- नरेश देवांगन निवासी लाखे नगर थाना आजाद चौक रायपुर
- असलम खान निवासी सदर बाजार थाना कोतवाली रायपुर
- राजा उर्फ भक्तराज घोष निवासी लाखे नगर थाना आजाद चौक रायपुर
- आशीष श्रीवास्तव निवासी कुकुर बेड़ा थाना आमानाका रायपुर
- उधव जाल निवासी बढ़ाई पारा थाना आजाद चौक रायपुर
- नरेंद्र सिंह निवासी ऊपरवारा थाना अभनपुर रायपुर
- ठाकुर राम निषाद निवासी बड़े पारा थाना गोबरा नवापारा रायपुर
- राजा राव निवासी भोई पारा थाना गोबरा नवापारा रायपुर
- टिकेश्वर काटले निवासी भैरवगढ़ धाम तिल्दा थाना नेवरा रायपुर
- प्रवीण यादव लोहार पारा थाना खरोरा रायपुर