Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् अब तक 16,538 लोगों का किया गया उपचार

  11986 लोगों को निःशुल्क दवाई वितरण उत्तर बस्तर कांकेर. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिले में अब तक 16,538 लोगों का उपचार कर ...

Also Read

 


11986 लोगों को निःशुल्क दवाई वितरण
उत्तर बस्तर कांकेर.

11986 लोगों को निःशुल्क दवाई वितरणमुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिले में अब तक 16,538 लोगों का उपचार कर 11986 लोगों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। जिले में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ 01 अप्रैल 2022 से किया गया है, जिसमें जिले के सभी 06 नगरीय निकायों में 3557 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 41 प्रकार के लैब टेस्ट निःशुल्क किया गया है।
नगरपालिका परिषद कांकेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दिनेश यादव ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री मोबाईल यूनिट के माध्यम से नगरपालिका परिषद कांकेर में 76 स्थानों में कैम्प लगाकर 4361 मरीजों का उपचार कर 3133 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया तथा 949 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत नरहरपुर में 53 स्थानों पर कैम्प लगाकर 1273 मरीजों का उपचार कर 865 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया तथा 178 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत चारामा में 77 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2987 मरीजों का उपचार कर 2194 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण तथा 609 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 56 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2644 मरीजों का उपचार कर 1905 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण तथा 734 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत अंतागढ़ में 57 स्थानों में पर कैम्प लगाकर 2800 मरीजों का उपचार, 2006 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण तथा 571 मरीजों का स्वास्थ्य जांच और नगर पंचायत पखांजूर में 54 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2473 मरीजों का उपचार कर 1883 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण तथा 516 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।