रायपुर,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूज्य पूर्व अध्यक्ष पेसूराम खूबचंदानी के स्मृति में 18 सितंबर दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से शाम ...
रायपुर,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूज्य पूर्व अध्यक्ष पेसूराम खूबचंदानी के स्मृति में 18 सितंबर दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक झूलेलाल सदन नहरपारा दरबार में लगाया जा रहा है,यह जानकारी सिंधी समाज के संरक्षक बलराम आहूजा एंवम अध्यक्ष नत्थूलाल धनवानी द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीयन स्थल स्वास्तिक नर्सिंग होम एवं नहरपारा पंचायत सिंधु सदन
नहर पारा में सिंधी पंचायत द्वारा जनहित में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में {BMD}बोनमेरो डेनसिटी.कोलेस्ट्रॉल। सुगर. थाईराइड.की जांच PATHKIND LAB. एवम मट्टी स्पेशलिस्ट बरन प्लास्टिक सर्जरी. स्त्री. हिरदय डायबिटिक.थाईराइड नाक.कान गलि.दंत. शिशु. चेस्ट. किडनी. कैसर.हड्डी. नेत्र.एंवम मेडीसिन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जांच,स्वास्तिक नर्सिंग होम के सहयोग से निशुल्क की जाएगी,उन्होंने कहा कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर शिविर के माध्यम से अपने रोगों की जांच कराएं।शिविर का लाभ उठायें।