▪️ पुलिस अधीक्षक स्वयं निकल रहे हैं रात्रि गश्त पर, फ्लैग मार्च से रात्रि गस्त ▪️ *12 से अधिक चौक पर नाकेबंदी पॉइंट लगाकर किया ...
▪️ पुलिस अधीक्षक स्वयं निकल रहे हैं रात्रि गश्त पर, फ्लैग मार्च से रात्रि गस्त
▪️ *12 से अधिक चौक पर नाकेबंदी पॉइंट लगाकर किया गया चेकिंग अभियान
▪️ *रात में आवारा, घुमंतू, एवं असामाजिक तत्वों की, सख्ती से की गई चेकिंग कार्यवाही
▪️ *शहर के समस्त बारो का किया गया आकस्मिक चेकिंग, अधिक देर तक खुले हुए 4 बार पर की गई कार्यवाही
▪️ *दुर्ग पुलिस के अभियान को फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया लाइव प्रसारण
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
रात में अब कोई नशा कर वाहन चलाते मिला, तो उसकी खैर नहीं है।बार भी अधिक समय तक खुले रहने पर कार्रवाई होगी।शहरी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा तथा अपराध मुक्त वातावरण के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव स्वयं रात्रि का स्तर पर निकल रहे हैं। इस दौरान आवारा, घुमंतू, एवं असामाजिक तत्वों की, सख्ती से चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।तेज आवाज साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, नशे में गाड़ी चलाने वालो का एल्कोहलिक टेस्ट तेज आवाज साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, नशे में गाड़ी चलाने वालो का एल्कोहलिक टेस्ट के साथ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसमें 100 से वाहन चालकों कार्यवाही की गई है।अधिक देर तक खुले रहने वाले बारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव व शहरी क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों के अभियान के संबंध में चौकी स्मृति नगर में मीटिंग ली गई। वहां से समस्त अधिकारियों एवं 100 से अधिक जवानों के द्वारा 25 से अधिक गाड़ियों में शहर को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त बनाने की दिशा में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने किया। इस दौरान टीम स्मृति नगर थाना क्षेत्र की गली , मोहल्लों ,तंग गलियों रिहायशी कॉलोनी, से होते हुए मॉल चौक पहुंची। फ्लैग मार्च के दौरान खुले हुए दुकानों से इतनी देर तक खुले होने का कारण पूछा गया। कारण संतोषजनक नहीं होने पर कार्यवाही हेतु नगर पालिका निगम को अलग से पत्र लिखा गया है। क्षेत्र में फ़्लैग मार्च के माध्यम से आपराधिक तत्वों में ख़ौफ़ एवं आमजन में सुरक्षा का बोध आ सके व विज़ूअल पुलिसिंग के लिए यह अभियान लगातार चल रहा है ।
इसी दौरान शहर के सभी बारो को चेक किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान अधिक देर तक खुले रहने वाले बारो में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी किया गया। इस संबंध में कुल *4 बार* पर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद करवाया गया जिसमें , प्रिंस बार, ऋषि बार, एवं गोल्डन बार* पर कार्यवाही भी किया गया।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त अधिकारी व जवान जिसमें ट्रैफ़िक के अधिकारी जवान भी शामिल थे, मॉल चौक स्मृति नगर में फ्लैग मार्च करते हुए पहुँचकर चौक से गुजरने वाले समस्त प्रकार के वाहनो की चेकिंग रात्रि 11 बजे से रात्रि 1 बजे तक शहर के कुल 12 चौक जिसमें - सूर्या मॉल चौक, अवंती बाई चौक, जुनवानी चौक, कृष्णा पब्लिक चौक नेहरू नगर चौक, मुर्गा चौक सेक्टर 1, पुलिस पैट्रोल पंप सेक्टर 6 भिलाई, नेवई थाना के सामने, पटेल चौक दुर्ग, व्हायशेप ब्रिज, खुर्सीपार थाना के सामने, सिरसा गेट चौक भिलाई 3 पर चेकिंग कार्यवाही की गई, जिस पर 100 से अधिक जवानों के द्वारा नाकेबंदी लगाकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग कार्यवाही किया गया। जिसमें *800 से अधिक* आने जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया मुसाफिरों को हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दिया गया l इसके अलावा *80 ऐसे दोपहिया/चार पहिया वाहन* सवारो का एल्कोहलिक टेस्ट किया गया, अल्कोहल लिए जाने के संबंध में अलग से उनके ख़िलाफ़ तत्काल मोटर वेहिकल ऐक्ट के तहत कार्यवाही/ किया गया।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता