भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर, भिलाई मे शिक्षा विभाग एवम आईक्यूऐसी विभाग द्वारा नवचयनित प्राध्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर, भिलाई मे शिक्षा विभाग एवम आईक्यूऐसी विभाग द्वारा नवचयनित प्राध्यापकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक किया गया। इसमें महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ जोशी वर्गीस , दीप्ति संतोष , डॉ सोनिया पोपली , मजू जॉय , कन्हैया पाण्डेय , डॉ रीमा देवांगन , डॉ ज्योत्सना गड्पाइले , डॉ अनुपमा गंगराडे , एवम डॉ सुमिता सिंह ने शिक्षण की प्रभावशीलता मे वृद्धि करने के लिए विभिन प्रकरणों पर प्रस्तुतीकरण दिया।
इनके साथ ही मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ अंकिता देशमुख ने सृजनात्मक समस्या समाधान पर प्रस्तुती दी| अंतिम दिन के शुरुआत मे गणित विभाग के प्राध्यापक नेत्र गुप्ता ने सात दिवसीय कार्यक्रम का परिचय दिया| प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने अपने कार्यकाल के अनुभवों की साझा किया और एक अच्छे शिक्षक के गुणों पर प्रकाश डाला । आईक्यूऐसी कोऑर्डिनेटर डॉ देबजानी मुखर्जी ने सभी को हमेशा कड़ी मेह्नत करने के प्रोत्साहित किया। शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ शीजा थॉमस ने प्रस्तुतीकरणों की सराहना की तथा प्रतिभागियों को रूचि पूर्वक भाग लेने के लिए उनकी प्रशंसा की। महाविद्यालय के प्रशासक डॉ जोशी वर्गीस ने सहभगियो से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम से सम्बंधित फीडबैक प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन इंग्लिश विभाग की प्राध्यापिका पुनिता सिन्हा ने किया।
इसके बाद विभिन विभाग के प्राध्यापकों ने सात दिवसीय कार्यक्रम पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी जिनमे केमिस्ट्री विभाग की प्राध्यापिका मोहिनी शर्मा , कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका वारिधि पाण्डेय , निधि श्याम , फिजिक्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ ऋतू मिश्रा , एवम पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक , अमिताभ शर्मा , सौम्य द्धिवेदी आदि सम्मिलित हुए| अंत मे धन्यवाद् ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ किरण बाला ने दिया।