*मुख्यमंत्री ने राजधानी में आगामी 21 से 28 दिसम्बर तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के ब्रोशर का किया विमोचन रायपुर । असल बात न्यूज़।। आगामी ...
*मुख्यमंत्री ने राजधानी में आगामी 21 से 28 दिसम्बर तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के ब्रोशर का किया विमोचन
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
आगामी 21 से 28 दिसम्बर तक आयोजित ऑल इंडिया एडव्होकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के कुछ मैचेस भिलाई, दुर्ग तथा धमतरी स्थित क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे।इसमें देश के 24 राज्यों से अधिवक्ता क्रिकेट संघ के 500 अधिवक्ता क्रिकेट खिलाड़ी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस टूर्नामेंट के ब्रोशर का आज विमोचन किया।
राजधानी रायपुर में 21 से 28 दिसम्बर 2022 तक आयोजित ऑल इंडिया एडव्होकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के यहां काफी रोमांच पूर्ण होने की संभावना है तथा उम्मीद की जा रही है कि इसमें छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ एडव्होकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष ऑल इंडिया एडव्होकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का 34वां आयोजन है। प्रतिनिधिमंडल में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर एडव्होकेट्स इन इंडिया के अध्यक्ष आर. संथानम्कृष्णन तथा छत्तीसगढ़ एडव्होकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फैजल रिजवी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।